कविता से

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-


“यह संदेशा ले कर आई, सरस मधुर शीतल पुरवाई”


पुरवाई किसान के लिए क्या संदेशा लेकर आई होगी?


कवि कहते है कि जब मधुर शीतल पुरवाई आती हैं तो अपने साथ साथ खुशहाली का संदेशा लाती है कि जल्द ही हरा पताका फहराने वाला हैं। लहलहाते खेत देखकर किसान के मन को शांति प्राप्त होती हैं।


1